एक रोशन दिन लगाया मैंने एक बाज़ार भी
लोगो की चहल-पहल में कही
चदते दिन की दोपहरी में ही सही
शोरो के बीच सुरीले गीत थे वोही
अपनों से दिखे कई चेहरे बस पूछा नही
एक हीरा मैंने भी सजाया था बाज़ार में जी
कहने को छोटा सा पर पुरी चमक थी
बाज़ार की जल्दी में हिम्मत घबराई
बेचने की भागम में बिका मेरा हीरा भी
उम्मीद थी वो नूर किसी का श्रृंगार होगी
पता चला किसी सौदागार के हाथो बिक गई
मेरे [खोयी-नूर] की क्या येही कीमत लगायी
लोगो की चहल-पहल में कही
चदते दिन की दोपहरी में ही सही
शोरो के बीच सुरीले गीत थे वोही
अपनों से दिखे कई चेहरे बस पूछा नही
एक हीरा मैंने भी सजाया था बाज़ार में जी
कहने को छोटा सा पर पुरी चमक थी
बाज़ार की जल्दी में हिम्मत घबराई
बेचने की भागम में बिका मेरा हीरा भी
उम्मीद थी वो नूर किसी का श्रृंगार होगी
पता चला किसी सौदागार के हाथो बिक गई
मेरे [खोयी-नूर] की क्या येही कीमत लगायी
0 comments:
Post a Comment