Wednesday, March 5, 2008

ख़त मिला है घर से.....

ख़त मिला है घर से

लिखावट मेरे माँ की है

पर बातें उसकी नही
सजावट मेरे माँ की है
पर खूबसूरती उसकी नही
प्यार यह मेरे माँ की है
पर यह जस्बात उसका नही
ख़त मिला है घर से
पर यह ख़त उसका नही

0 comments: